January 23, 2025

समान लोडिंग के दौरान ट्रक में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Faridabad/Alive News : अजरौंदा सेक्टर- 15 के कट के पास बने गोदाम में सामान लोडिंग के दौरान दो ट्रकों में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन समेत दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण ट्रकों में ज्वलनशील पदार्थों की लोडिंग बताई गई।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार अजरौंदा सब्जी मंडी की ओर जाने वाली सड़क के पास स्थित गोदाम से दाे ट्रकों में लखनऊ आैर कोलकाता के लिए चप्पल बनाने के लिए राॅ मैटेरियल लोड किया जा रहा था। वह काफी ज्वलनशील पाउडर होता है। तभी अचानक एक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दोनों ट्रकों को चपेट में ले लिया। जिसके बाद सेक्टर 15 से दो और एनआईटी से एक गाड़ी बुलाकर करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए। सुरक्षा के चलते रास्ते से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया था।