November 24, 2024

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आज सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशों की अनुपालना में एनएच- 4 एनआईटी फरीदाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जहां आईटीआई के सभी इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग व्यवसाय के पास-आऊट हो चुके प्रशिक्षणार्थी गण उपस्थित हुए।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के आदेश पर आइटीआइ एनआइटी चार में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें सुनीता यादव (मंडलीय रोज़गार अधिकारी) ने मेले का उद्घाटन किया। वहीं मेले में 200 छात्रों को शार्ट लिस्ट किया गया।कार्यावाहक प्रधानाचार्य रविंदर पाल व रजत राणा (वर्ग अनुदेशक कम रोज़गार अधिकारी) की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सुनीता यादव (मंडलीय रोज़गार अधिकारी) व योगेश कुमार (जिला रोज़गार अधिकारी) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य रविंदर पाल के अनुसार अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेले के लिए 220 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जेसीबी इंडिया लिमिटेड, के एल एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, बोहरा रिवर्स प्राइवेट लिमिटेड, विक्टोरिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड जेबीएम ऑटो लिमिटेड, एबीबी इंडिया लिमिटेड, TECUMSEH प्रोडक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और इसी तरह अन्य उद्योगों द्वारा विभिन्न छात्राओं को शार्ट लिस्ट किया गया। इसमें फरीदाबाद के अलावा पलवल व नूह की आईटीआई के छात्र एवं छात्राओं ने भी हिस्सा लिया ।