January 24, 2025

जल बचाओ साइकिल यात्रा का पलवल में हुआ भव्य स्वागत

Palwal/Alive News : जल जीवन मिशन के तहत जल बचाने की मुहिम में 3 महीने पहले जिला सिरसा से शुरू हुई साइकिल यात्रा आज पलवल स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पहुंची। साइकिल यात्रा कर रहे सौगात एनजीओ के संस्थापक सुभाष चंद्र शेखर का जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग पहुंचने पर कार्यकारी अभियंता रमेश चंद्र गौड़ द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया ।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेश चंद्र गौड द्वारा इस दौरान एक बैठक कर जल जीवन मिशन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई एवं जल संरक्षण पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के बाद विभाग प्रांगण में कार्यकारी अभियंता के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया एवं जल संचय व पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया गया। कैच द रेन वाटर के बारे में सभी लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता रमेश चंद्र गौड़, जिला सलाहकार कुसुम जांगड़ा, बीआरसी मंजू रानी, संजय कुमार, पृथ्वीपाल, विश्वास, जेई वेद प्रकाश, राजेश शर्मा, भारत भूषण, मास्टर वेद प्रकाश, तेजपाल, धर्मवीर, सुशीला सहित विभाग के अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।