December 24, 2024

बंदूक की नोक पर किया एक युवती को अगवा, मामला दर्ज

Palwal/Alive News : घर से ससुराल जा रही युवती को रास्ते से गन प्वाईंट पर अगवा कर लिया गया। गदपुरी थाना पुलिस ने युवती के पीड़ित पिता की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी मामचंद के अनुसार एक पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 20 वर्षीय बेटी गत 24 जून को घर से अपने पति व भाई के साथ कार में सवार होकर अपनी ससुराल के लिए निकली थी।

धतीर-किशोरपुर मार्ग पर पहुंचते ही दूधौला गांव निवासी दीपक व हरीसिंह ने कार के आगे बाइक लगाकर कार को रुकवा दिया और गन प्वाईंट पर पीड़ित की बेटी को अपने साथ ले गए। पीड़ित ने अपनी बेटी को काफी तलाश किया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।