Bulandshahr/Alive News : औरंगाबाद स्थित गांव मूढ़ी बकापुर में प्राथमिक विद्यालय परिसर में पेयजल टंकी की दीवार गिरने से कक्षा आठ की छात्रा भावना की मौत हो गयी। नाबालिग की पहचान पुत्री ज्ञानचंद जाटव गांव मूढ़ी बकापुर के रूप में हुई। बुधवार की सुबह गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर के अंदर पानी पीने के लिए गई हुई थी। इस दौरान पेयजल टंकी की दीवार भावना के ऊपर गिर गई। जिसमें वह दब गई।
मिली जानकारी के अनुसार चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी लखावटी में उपचार के लिए ले गए। यहां चिकित्सकों ने भावना को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पेयजल की दीवार 4-5 माह पहले ही बनी थी। भावना की मौत की सूचना पर परिजन और पुलिस अस्पताल पर जमे हुए है।