January 22, 2025

एक गांजा तस्कर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने नशा तस्करी के मामले में गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 4.2 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम महेश है आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर-87 के हरिनगर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना खेडी पुल के एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 4.2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है जिसकी एक लड़के से दोस्ती हो गई थी जो ओखला दिल्ली में किराए के मकान में रहता है। जिसने आरोपी महेश को नशा पूर्ति और ज्यादा मुनाफा की एवज में अवैध नशे का काम करने की सलाह दी जिसके बाद आरोपी लडके से आरोपी महेश को बीस हजार रुपए का गांजा लाकर दिया। जिसको आरोपी फरीदाबाद में बेचने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना खेडी पुल ने अवैध नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।