December 24, 2024

हाईवे स्थित नसीरपुर रोड के नजदीक एक डीसीएम में लगी आग

New Delhi/Alive News: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में तड़के देहरादून हाईवे स्थित नसीरपुर मोड़ के पास चलती डीसीएम में आग लगने से चालक की जलकर मौत हो गई। डीसीएम में भरा सामान भी जलकर राख हो गया। पुलिस ने जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि चालक की पहचान राहुल पुत्र पलटन उर्फ मुन्ना निषाद निवासी लदोरा बदरपुरा थाना अहरौला जिला आजमगढ़ के रूप में हुई है। वह छत के पंखों के पार्ट्स डीसीएम में भरकर हरियाणा के बहादुरगढ़ से हरिद्वार जा रहा था। पुलिस का मानना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण डीसीएम में आग लगी है। पुलिस ने चालक के स्वजन को सूचना दे दी है।