Faridabad/Alive News : छात्रों ने कलर और ब्रश की मदद से अपने मन के भावों को कागज पर उकेरा और अपनी भावनाओं को पेंटिंग के रूप में सभी के सामने रख दिया। ड्राईंग के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण की सुरक्षा और बचाव के तरीके को बखुबी दर्शाया। यह नजारा डबुआ के ए.डी.सी.सै.स्कूल में देखने को मिला जब पर्यावरण बचाओं विषय पर स्कूल में ड्राईंग कम्पटीशिन का आयोजन किया गया।
कक्षा दुसरी से लेकर चौथी तक के सभी छात्रों ने इस कम्पटीशिन में भाग लिया और अपनी उन्दा सोच को सबके सामने रखा। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल डॉ. सुभाष श्योरान ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन के जरिए अल्प समय में बच्चों में ड्राईंग व रंगों के प्रति जुड़ाव करने संबंधी सराहनीय कदम उठाया गया है।
प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को अपनी बात ड्राईंग के माध्यम से कहने का मौका देना था। बच्चों ने अलग-अलग गु्रप में पर्यावरण बचाओं विषय पर ड्राईंग बनाकर रंग भरे।