January 4, 2025

ए.डी स्कूल ने 30वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई

Faridabad/Alive News 27 अप्रैल : डबुआ कालोनी स्थित ए.डी स्कूल ने अपनी 30वीं वर्षगांठ कैक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर स्कूल के फाउण्डर चेयरमैन श्री चत्तर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री चत्तर सिंह ने इस मौके पर स्कूल प्रबंधक एवं स्टॉफ को आर्शीवाद किया और कहा कि आज मुझे खुशी है कि 30 वर्ष पहले लगाया गया पौधा चारों ओर खुशबु फैला रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि यह शिक्षा का मन्दिर दिन-दुगनी,रात-चौगनी उन्नति करें। उन्होंने स्कूल के उन पुराने अध्यापकों को भी याद किया, जिनहोंने स्कूल में शुआती दौर में अपना श्रमदान किया। उन्होंने छात्रों को कहा कि जैसे स्कूल को 30वर्ष हुए है ऐसे ही स्कूल के साथ कार्य करते अध्यापिका सुनीता आहुजा को भी 30वर्ष हो चुके है।

p2

इस अवसर पर स्कूल के स्टॉफ ने ब्ल्यू (शांति का प्रतीक)डै्रस के साथ कार्यक्रम में प्रवेश किया और अध्यापिका भारती रावत ने महिला सशक्तिकरण पर कविता से महिलाओं का सम्मान बढ़ाया। विद्यार्थियों नेे कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभु स्मरण के गीत के साथ किया। स्कूल के प्रिंसीपल सुभाष श्योरान ने विद्यार्थियों को बताया कि ए.डी स्कूल की नींव 25 अप्रैल 1986 को रखी गई थी और आज उन्हें तीस साल पुरे कर लिये है, हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने ने कहा कि स्कूल सात साधनों और सात कमरों के साथ 42 बच्चों से शुरू किया था। आज इस स्कूल में हजारों बच्चें शिक्षा ले रहे है। सुभाष ने बताया कि यह सपना हमने देखा था जो हमारे पिता के दो मूल-मंत्रो से पूरा हुआ है। उन्होंने बताया कि हमारे पिता ने दो बाते कही थी कि बेटा ईमानदरी और कत्र्तव्य निष्ठा सदा ईशान को आगे बढ़ाती है। इस अवसर पर वॉइस प्रिंसीपल मधु शर्मा सहित पुरे स्टॉफ ने भाग लिया और कार्यक्रम के अंत में प्रसाद बांटा गया।