January 23, 2025

तमिलनाडु में दिनदहाड़े एक दंपति पर हुआ हमला

Alive News/चेन्‍नई, 14 मार्च :– तमिलनाडु के तिरुपुर में ऑनर किलिंग के संदिग्‍ध मामले में एक दलित शख्‍स को तीन लोगों पीट-पीट कर मार डाला जबकि उसकी पत्‍नी को भी बुरी तरह से पीटा गया। घटना के वक्‍त मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी दंपति की मदद करने की कोशिश नहीं की। इस भयानक हमले को एक बाजार में दिनदहाड़े अंजाम दिया गया और घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बाजार में भरी भीड़ के सामने हमलावर उस शख्‍स को सड़क पर घसीट रहे हैं। व्‍यक्ति की हत्‍या करने के बाद हमलावरों ने महिला को पीटना शुरू कर दिया। महिला के बेहाल होकर जमीन पर गिर जाने के बाद भी हमलावर उसे पीटते रहे। उसके बाद हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
हमले के शिकार दंपति ने 8 महीने पहले ही अंतरजातीय विवाह किया था। महिला ऊंची जाति से ताल्‍लुक रखती है और उसकी शादी से उसके घर वाले नाखुश थे। पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए व्‍यापक अभियान छेड़ा है।