January 19, 2025

बिजली विभाग की सीसीजीआरएफ की बैठक में आई एक गलत बिल की शिकायत

Faridabad/Alive News: सेक्टर-23 स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर सीसीजीआरएफ की बैठक एसडीओ ओमेंद्र कुमार भारद्वाज ने ली। सीसीजीआरएफ की वीरवार की बैठक में जीवन नगर नहर पार से बिजली बिल से संबंधित एक शिकायत आई थी। शिकायतकर्ता देवी राम ने बताया कि उनके मकान का बिल 94 हजार आया हुआ है जोकि गलत है। एसडीओ ओमेंद्र कुमार भारद्वाज ने सुनवाई के दौरान बिल चैक करने के लिए संबंधित सब डिवीजन के एसडीओ भेज दिया है।

एनआईटी के एसडीओ ओमेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि बैठक के दौरान एक शिकायत आई थी जिसमें उपभोक्ता को 94 हजार का बिल आया था। इसके समाधान के लिए संबंधित एसडीओ भेज दिया गया है।

एसडीओ ओमेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि सीसीजीआरएफ की बैठक में एक लाख से कम की शिकायत तथा जिन पर कोई कोर्ट केस न हो उन शिकायतों का निपटारा किया जाता है।

उन्होंने उपभोक्ता से अपील की है कि जिस भी उपभोक्ता का गलत बिलिंग, गलत रीडिंग, कनेक्शन, मीटर व वोल्टेज से संबंधित कोई शिकायत होती है तो वह उपभोक्ता अपनी शिकायत सीसीजीआरएफ की बैठक में कर सकता है।