January 22, 2025

जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News: अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाठी-डंडा और लोहे की रोड़ हमला कर जान से मारने की धमकी देने के दो मामले प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर पांच नामजद व पांच-छह अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार गांव मीसा निवासी बिजन ने चांदहट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गत 15 मई की सुबह उनका पुत्र सुखबीर घर से खेतों पर गया हुआ था।

उसी दौरान वहां पर दो कार आकर रुकी जिनमे से पांच-छह युवक उतरे और लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से सुखबीर पर हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। हमला करने वालों में तीन युवक गांव के ही रवि, विशाल व नरेंद्र थे।

इसी प्रकार प्रकाश विहार कालोनी पलवल निवासी संगीता पत्नी रविंद्र ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गत 18 मई को कालोनी निवासी नीतिन व उसकी मां संता ने तीन-चार अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर लाठी-डंडा व लोहे की रोड से हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।