January 22, 2025

प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News: चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव हिदायतपुर में बाबा सहाब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच नामजद व कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी यशपाल खटाना के अनुसार गांव हिदायतपुर निवासी वासुदेव ने शिकायत दर्ज कराई है कि सरपंच द्वारा ग्रामीणों की सहमति पर विधिवत रुप से गत 8 फरवरी वर्ष 2017 को रेजूलेशन करके गत 5 अगस्त वर्ष 2019 बाबा सहाब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी। बाबा सहाब की प्रतिमा स्थापना का गांव निवासी गौरव, जगबीर, विकास, संजीत, धर्मराज व कुछ अन्य लोगों ने विरोध कर प्रतिमा को हटाने की लगातार धमकियां दी गई थी।

उक्त लोगों की धमकी व गैर कानूनी गतिविधियों को देखते हुए प्रशासन द्वारा गांव में सुरक्षा की दृष्टि से चार-पांच पुलिसकर्मी बाबा सहाब की प्रतिमा के पास तैनात किए गए थे। लेकिन आरोपियों द्वारा प्रतिमा को हटाने की बार-बार धमकियां दी जा रही थी और केई बार बाबा-सहाब की प्रतिमा के पास चारदीवारी को क्षतिग्रस्त करने की भी कोशिश की गई। प्रशासन द्वारा पुलिस सुरक्षा बगैर किसी के सूचना के गत 14 अप्रैल वर्ष 2021 को गांव से हटा ली गई। गत 14 मई की सुबह देखा तो बाबा सहाब की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया है।

पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि बाबा सहाब की प्रतिमा को उन्हीं लोगों ने खंडित किया है जिनके द्वारा बार-बार विरोध कर प्रतिमा को हटाने धमकी दी जा रही थी। किसी प्रकार की कोई शिकायत करने पर आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया है और घरों को जलाने व जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।