January 22, 2025

युवक को अगवा कर जलील करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News: पुलिस का मुखबिर होने का शक जाहिर कर एक व्यक्ति को पहले घर से अगवा किया गया और अपने निजी कार्यालय पर लाकर उसे जलील कर नग्न अवस्था में शराब की बोतल पर बैठाया गया। पीड़ित की पत्नी ने तुंरत मामले की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को दी।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा लिए गए संज्ञान के बाद शहर थाना पुलिस ने पीड़ित को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया । पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी रवि के अनुसार पलवल के शेखपुरा मोहल्ला निवासी सूरज ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 12 मई की शाम 7 बजे वह शादी समारोह में मौजूद था।

शादी समारोह में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन हो रहा था और लगभग 150 लोग मौजूद थे। उसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। शादी समारोह में मौजूद पलवल निवासी राजू सहरावत ने पीड़ित पर शक जाहिर किया कि उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी है। राजू ने पीड़ित को जलील करते हुए उसका फोन को चैक किया। पीड़ित उस समय दुखी होकर अपने घर आ गया। जिसके कुछ देर बाद राजू सहरावत, प्रवीण पंडित, जोगेंद्र, पवन, नरेंद्र व अभिषेक ने मिलकर पीड़ित को अगवा कर लिया और उसे अपने निजी कार्यालय पर ले आए।

जहां पर पीड़ित को मुर्गा बनाया गया और प्राईवेट पार्ट में पीछे से डंडा डाला। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोगों ने सारे कपड़े उतरवा लिए और नंगन अवस्था में शराब की बोतल पर भी बैठाया। फोन पर संपर्क नहीं होने पर पीडि़त की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर सूचना दी कि मेरे पति को कुछ लोग घर से उठाकर ले गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा तुंरत संज्ञान लिया गया और शहर थाना पुलिस को सूचित कर पीड़ित को आरोपियों के चंगुल से छुडवाया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।