January 11, 2025

लखनऊ में छात्रों के लिए कैडर कैंप आयोजित

Lucknow/Alive News : दिनाक 28 अगस्त 2016 को भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की महिला टीम ने लखनऊ के जानकीपुरम में छात्रों का एक कैडर कैंप का आयोजन किया । जिसमे विशेषतौर पर के.जी.एम.सी. के मेडिकल छात्रों ने हिस्सा लिया । कैडर कैम्प के संचालन की कम्मान डॉ. आकांक्षा सिंह ने संभालते हुए छात्रों से लक्ष्य दुवारा चलाई जा रही सामाजिक क्रांति में सम्मिल होने का आह्वान किया । लक्ष्य कमांडर पूजा गुलाटी ने युवाओ को उनकी शक्ति का अहसास कराया और उनसे आवाहन किया के वो इस अपनी शक्ति को समाज हित में इस्तमाल करे ।

लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने युवाओ को इस दलित आंदोलन की कमान अपने हाथो में लेने की अपील की । लक्ष्य कमांडर कमलेश सिंह व राज कुमारी कौशल ने लक्ष्य के कार्यो को विस्तार से बताया । रजनी सोलंकी ने युवाओ से एक जुट होने की अपील की। लक्ष्य कमांडर मंजीत कौर व अंजू सिंह ने समाज उत्थान में युवाओ की भूमिका को विस्तार से बताया । लक्ष्य कमांडर मंजुलता आर्या व शालिनी बौद्ध ने कहा की अब वक्त आ गया है की दलित समाज का युवा शोषण के खिलाफ आवाज उठाये कैडर कैम्प में उपस्तिथ युवाओ ने लक्ष्य कमांडरों के कार्यो की प्रशंशा की और लक्ष्य में सम्मिलित होकर दलित उत्थान में सहयोग का अस्वासन दिया । लक्ष्य के युवा कमांडर शैलेन्द्र आर्या ने कैडर कैम्प में उपस्तिथ युवाओ को धन्यवाद दिया।