December 27, 2024

सरकारी मॉडल स्कूल में राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग  दिल्ली की ओर से लगाई जाएगी बेंच

 Faridabad/Alive News: अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता ने कहा कि आगामी 5 फरवरी 2024 को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली की बेंच द्वारा शिविर लगाया जाएगा। इस संबंध में गत दिवस अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि इस दौरान शिविर लगाएं, ताकि बच्चों के मेंटल रिटायर्ड व दिव्यांग बच्चों के मेडिकल व यूडीआईडी सर्टिफिकेट बनाए जा सकें।

उन्होंने क्रीड विभाग के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर फैमिली आईडी बनाने के लिए निर्देशित किया। इस कार्यक्रम की जनजागरूकता के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हथीन क्षेत्र में मुनादी करवाएंगे। उन्होंने आधार कार्ड सहित अन्य कार्यों से संबंधित अधिकारियों को मौके पर रहने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता ने आह्वान किया कि पॉक्सो, गुमशुदा, बाल मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति, स्कूल संबंधी किसी दस्तावेज, आधार कार्ड, स्वास्थ्य संबंधी तथा मेडिकल सर्टिफिकेट, बच्चा गोद लेने में आने वाली समस्या जैसी बच्चों से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत को बैंच के सम्मुख रख सकते हैं, जिसका समाधान मौके पर किया जाएगा।

बेंच व शिविर के संबंध में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, श्रमिक, समाज कल्याण विभाग आदि के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, उप सिविल सर्जन डा. रामेश्चरी, बीडीपीओ नरेश कुमार, जिला रैडक्रास सचिव वाजिद अली, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर, जिला कल्याण अधिकारी कंवरपाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी जाहुल खान, सीता इंदीवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों वह बच्चों के हित में कार्य कर रहे हैं एनजीओ के इंचार्ज मौजूद रहे।