March 24, 2025

क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड क्लेम के नाम पर ठगी करने वाले एक बैंक कर्मी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड क्लेम के नाम पर ठगी करने वाले बैंक कर्मी को साइबर थाना सेन्ट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को बागपत यूपी से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-37 में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेन्ट्रल पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास एक मेसेज आया जिसने 8 हजार रिवार्ड पॉइट क्लेम करने को कहा गया था। जब उसने मैसेज क्लिक किया तो रिवॉर्ड का पेज खुला और उस पर एसबीआई का लाॅगों लगा था, एसबीआई का लाॅगों देखकर उसे लगा की यह फ्राड नही है, फिर उसे ऑफर चुनने को कहा गया था। उसने के वाउचर पर क्लिक किया तो कुछ नहीं हुआ, उसके बाद उसने साइट को बंद कर दिया।

यह सब होने बाद थोडी देर में उसके पास मेसेज आया कि एसबी आईक्रेडिट कार्ड लॉगिन किया है। फिर उसके बाद फिर से मेसेज आया कि उसके खाता से 37480 रूपए 26 पैसो की शॉपिंग नौ ब्रोकर टेक्नोलॉजीज साइट पर हुई है। इस घटना एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 37480. 26 पैसो रूपये कट गये। कुछ समय बाद ब्लूस्टोन साइट पर एक और ट्रांजेक्शन का मेसेज आया और उसके कार्ड से 1,34,328 रूपये और कट गये। ऐसा करके शिकायतकर्ता के साथ कुल 1,71,808.26 रुपये की धोखाधड़ी हुई। इसके बाद शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया था।

मामले कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल ने एक आरोपी शुभम निवासी बागपत यूपी को बागपत से ही गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बैंक कर्मचारी है, जिसने मामले में पहले गिरफ्तार आरोपी गौरव का खाता खुलवाया था। जिसके खाता में फ्राड के पैसे आते थे, जिनको आरोपी निकलवा कर आगे दे देता था जिसको अधिक जानकारी के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।