November 15, 2024

हरियाणा बोर्ड ने दसवीं बारहवीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट में किया बदलाव, पढ़िए खबर में

Faridabad/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 27 फ़रवरी से शुरू हो रही 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की 11 जनवरी को जारी की गई डेट शीट में कुछ बदलाव किया है। 10वीं की 13 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 14 मार्च को होगी। वहीं 12वीं की 13 मार्च वाली परीक्षा 14 को और 14 मार्च वाली परीक्षा 13 मार्च को होगी।

शिक्षा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि बच्चों की सुविधा के लिए 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेट सीट में आंशिक बदलाव किया गया है। 10वीं की गणित की परीक्षा अब 13 की बजाय 14 मार्च को होगी। वहीं 12वीं की 13 मार्च को होने वाली मिलिट्री सांइस, डांस, साइकोलॉजी, संस्कृति व्याकरण भाग-1 की परीक्षा 14 मार्च को होगी और 14 मार्च को होने वाली पॉलिटिकल सांइंस की परीक्षा 13 मार्च को होगी। उन्होंने बताया कि ये बदलाव दो कठिन पेपरों में एक दिन का गैप देने के लिए किया गया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि 10वीं की परीक्षा 27 फ़रवरी से 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 27 फ़रवरी से 28 मार्च तक चलेंगी। जिनका समय दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक रहेगा।