November 25, 2024

बुनियाद मिशन के तहत यूपीएससी, एसएससी, आईआईटी और नीट की तैयारी कराई जाएगी सेंटरों में

Chandigarh/Alive News: स्कूल शिक्षा के साथ ही आईआईटी, यूपीएससी, नीट और एसएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कूल से ही विद्यार्थी तैयारी करेंगे। पढ़ाई के साथ ही विद्यार्थियों की नॉलेज भी बढ़ेगी। इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बुनियाद मिशन के तहत जिले में नारायण व सिटी पुलिस लाइन के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बुनियाद सेंटर बनाया गया है। अब आगामी नए सेशन से बराड़ा के मॉडल संस्कृति स्कूल में भी बुनियाद सेंटर खोला जाएगा।

सेंट्रल के लिए 3.50 लाख का बजट भी आ चुका है। खास बात यह भी होगी कि इन सेंटरों पर एक कक्षा की बजाय नए सेशन से 2 कक्षाएं लगेंगी। जिलेभर से दो परीक्षा के बाद चुने गए इन विद्यार्थियों को गर्मी सर्दी की ड्रेस के साथ-साथ तब भी दिए जाएंगे। साथ ही आने जाने के लिए 4 रूपये प्रति किलोमीटर किराया भी दिया जा रहा है। इस बार नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी कोचिंग ले रहे हैं। नए फैशन में यह बच्चे दसवीं में जाएंगे तो भी इनको कोचिंग दी जाएगी।