November 8, 2024

हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा की अंग्रेजी लेखांकन व रसायन शास्त्र की परीक्षा तिथियों में हो सकता है बदलाव

Chandigarh/Alive News: हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हसला के प्रतिनिधि मंडल के बोर्ड चेयरमैन डीपी यादव बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार और ज्वाइंट सेक्रेट्री पीके शर्मा के साथ बोर्ड परीक्षा और मूल्यांकन को लेकर बुधवार को बैठक की गई। बैठक में राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने संगठन के मांग पत्र के मुद्दों को रखा। इसमें 12वीं कक्षा के अंग्रेजी लेखांकन व रसायन शास्त्र की परीक्षा तिथियों में बदलाव करने पर सहमति बनी। अवसर पर वर्क केंद्र अधीक्षक के मानदेय डेढ़ सौ रुपए से बढ़ाकर 225 रुपए, उप केंद्र अधीक्षक व पर्यवेक्षक का मानदेय 100 रूपये से बढ़ाकर डेढ़ सौ रुपए तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का मानदेय 60 रुपए से बढ़ाकर 100 रूपये करने पर सहमति बनी है।

अगले सत्र से बाहर रेवा आंतरिक पर योगिक पर्यवेक्षकों के लिए निश्चित मानदेय देने पर सहमति बनी। प्रायोगिक परीक्षा के अंक अपलोड करने के लिए स्कूल प्रशासन के बजाय और बाह्य प्रायोगिक परीक्षा को अधिकृत किया जाएगा। सभी प्रकार की जूतियां वरिष्ठता के आधार पर लगाई जाएगी। आगले सत्र से केंद्र अधीक्षक को ड्यूटी पर लगाए जाने वाले पर्यवेक्षकों की पूर्व सूचना फोटो सहित उपलब्ध करवाई जाएगी। पर्यवेक्षक व केंद्र अधीक्षक की ड्यूटी उपमंडल तथा उप केंद्र अधीक्षक व पर्यवेक्षक की ड्यूटी खंड स्तर पर लगाए जाने पर सहमति बनी।

वही डीडीओ को सभी प्रकार की दूरियों से मुक्त रखने पर सहमति बनी। पिछले 3 साल से बोर्ड कक्षाओं को नहीं पढ़ाने वाले अध्यापक से अंकन कार्य नहीं लिया जाएगा। निजी विद्यालय के केंद्र अधीक्षक के अधीन किसी भी सरकारी विद्यालय से शिक्षक नहीं लगाए जाने पर सहमति बनी।