January 28, 2025

वित्त मंत्री ने किए 10 बड़े ऐलान पढ़िए

Faridabad/Alive News: 2023 का बजट मंगलवार यानि आज वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन के द्वारा पेश कर दिया गया है। इस बजट को अमृत काल बजट बोला गया जिसमे 10 बड़े ऐलान किये गए है। जोकि आम आदमी के लिए राहत देने वाले है। आईये जानते है क्या है वो 10 बड़े ऐलान

अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना, इसके लिए 2 लाख करोड़ रूपये का बजट पेश किया गया, कोरोना काल के समय प्रभावित हुए सूक्ष्म, लघु और मध्यम वर्गो को यानि (एमएसएमई) को 95 फीसदी पूंजी लौटाई जयेगी, सीवर सफाई मशीन आधारित होंगी, लैब में बने हुए हीरे सस्ते होंगे, कस्टम ड्यूटी में छूट दी जाएगी, युथ को सिकल ट्रेनिंग के लिए पीएमकेवीवाई 4. 0 को लॉंच किया जायेगा, टूरिसम को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया ,47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए स्टाईपेंड किया जायेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन के दवारा यूनियन बजट सत्र पास किया गया जिसमे यह बदलाव किये।