Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल पर ब्रेक लगाने के लिए नया फार्मूला तैयार किया है। निदेशालय ने इसके लिए इस बार सभी प्रश्न पत्रों पर विशेष क्यूआर कोड देने का फैसला किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रश्न पत्र के प्रत्येक पेज पर तीन तीन जगह क्यूआर कोड दिया जाएगा। साथ ही प्रश्न पत्र पर ऊपर से नीचे की ओर क्रॉस में एक यूनिक आईडी भी अंकित होगी। ऐसे में यदि कोई परीक्षार्थियों परीक्षा ड्यूटी दे रहा कर्मचारी व अन्य कोई फोटो खींचेगा तो तुरंत पता लग जाएगा कि पेपर कहां से लीक हुआ है। क्यूआर कोड में प्रत्येक परीक्षार्थी को अलग-अलग कोड दिया जाएगा।
इस बार बोर्ड ने परीक्षा केंद्र के अनुसार प्रश्न पत्र तैयार करवाए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड है फार्मूला अपनाने वाला देश भर में पहला बोर्ड है। बोर्ड के समक्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नकल रोकना हमेशा से ही चुनौतियों भरा रहा है। बोर्ड प्रशासन नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर जिला प्रशासन, पुलिस की भी मदद लेता है, बावजूद इसके नकल नहीं रुकती। बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिनमें करीब सवा छह लाख बच्चे शिरकत करेंगे।