November 18, 2024

ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: आज पूरे प्रदेश में ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर ऑर्गेनाइजेशन हरियाणा ने जिला मुख्यालय सेक्टर-12 में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों के लिए जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री को हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है।

भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री नीरज त्यागी ने बताया कि ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों का सम्बंधित विभाग समय पर वेतन संबंधित बजट भेजे, ताकि वेतन में देरी न हो और वेतन समय पर मिले। संबंधित जोखिम भरा काम होने के कारण उन्हें सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं। पंचायतों द्वारा शोषण बंद हो। बिना कारण हटाए गए कर्मचारियों को फिर से बहाल किया जाए। ऑपरेटरों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।