January 25, 2025

“सीक्रेट प्रोजेक्ट के लिए पैकअप” देख बढ़ी वरुण धवन के फैंस की उत्सुकता

वरुण धवन अपने फैंस को कोई बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में हैं। उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से तो कुछ यही इशारा मिल रहा है। वरुण धवन ने आज सुबह एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नाइट शूटिंग के बाद वापस घर लौट रहे हैं। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। वीडियो क्लिप के साथ वरुण ने लिखा है, ‘पैकअप फॉर अ सीक्रेट प्रोजेक्ट।’ वरुण का यह पोस्ट देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

हर कोई इस इंतजार में है कि वरुण कब इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे। वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें वह तेज रफ्तार में सड़क पर अपनी कार दौड़ाते नजर आ रहे हैं। यह बिल्कुल सुबह का नजारा है, जब दिन भी ठीक से नहीं निकला। साझा किए गए पोस्ट में गाना चल रहा है, ‘ये जो यादें हैं।’ इसके साथ वरुण धवन ने लिखा है, ‘सीक्रेट प्रोजेक्ट के लिए पैकअप।’ इसके बाद उनके फैंस यह जानने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं कि आखिर वरुण धवन किस सीक्रेट प्रोजेक्ट का जिक्र कर रहे हैं। क्या वह किसी नई फिल्म का एलान करने वाले हैं? हालांकि, इस राज से पर्दा तो वरुण ही उठा सकते हैं, देखना दिलचस्प होगा कि एक्टर कब चुप्पी तोड़ते हैं।

सीक्रेट प्रोजेक्ट से अलग वरुण धवन इन दिनों ‘फैमिली मैन’ फेम राज और डीके के निर्देशन में ‘सिटाडेल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बता दें कि ‘सिटाडेल’ इसी नाम की पॉपुलर अमेरिकन सीरीज का भारतीय वर्जन है। वरुण इस सीरीज के जरिए वेब डेब्यू करने जा रहे हैं। वरुण धवन पहली बार राज और डीके के साथ काम कर रहे हैं। वरुण इसमें साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ नजर आएंगे। सिटाडेल’ में वरुण धवन बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर आएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर वरुण धवन ने कहा था, ‘प्राइम वीडियो मेरे लिए घर जैसा है। इस प्लेटफॉर्म के साथ अपनी यात्रा शुरू करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।’ वरुण के आगामी प्रोजेक्ट्स में फिल्म ‘बवाल’ भी है। इस फिल्म में वह जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।