चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वोदय दिवस के पूर्व दिवस पर नशामुक्ति अभियान का आगाज किया जाएगा। संयुक्त शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. समित शर्मा ने सोमवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि 29 जनवरी को पूरे राज्य में नशामुक्ति अभियान एवं एनिमिया मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया जाएगा।
अभियान द्वारा आमजन तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाते हुए सभी अस्पतालों-आंगनबाड़ी केंद्रों, राजकीय कार्यालयों, स्कूलों व अटल सेवा केंद्रों पर शपथ दिलवाई जाएगी। साथ ही नशामुक्ति एवं तंबाकू मुक्त परिसर के साइनेज, बैनरों का प्रदर्शन करवाया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. जीएल मीणा ने बताया कि सर्वोदय दिवस पर जो नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। उसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने का संदेश देना रहेगा। साथ ही चिकित्सा संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों को नशामुक्त क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। समस्त राजकीय कार्यालयो को तंबाकू मुक्त एवं नशा मुक्त क्षेत्र के रूप मे विकसित किया जाएगा।