December 23, 2024

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी समारोह

Faridabad/Alive News: बल्लबगढ़ स्थित कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने ध्वजारोहण किया। स्कूल के बच्चो ने इस मौके पर देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया, इसी के साथ विद्यालय प्रागण में सरस्वती पूजा बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की पूजा अर्चना के साथ की गई।विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्तिमय बना दिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया। राजस्थानी हरियाणी व पंजाब गिद्दा की प्रस्तुति ने दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण ने राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराया गया। उन्होंने कहा कि यह दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यह वह दिन है, जब भारत ने अपना संविधान लागू किया और देश को गणतंत्र राष्ट्र का दर्जा मिला। इसी के साथ भारत ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।