January 23, 2025

अवैध नशा तस्करी मामले में एक काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मनीष उर्फ बच्चो(19) है। आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में फरीदाबाद के सेक्टर-59 का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-59 बापूनगर से काबू किया है।

आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 133 पुडिया(18 ग्राम) स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।