Faridabad/Alive News: वार्ड-5 की पर्वतीय कॉलोनी में शिवाजी पब्लिक स्कूल सड़क पर पिछले लंबे समय से सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है जिसके कारण स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत एक हफ्ते पहले ही नगर निगम एसडीओ को लिखित में दी है, लेकिन एक हफ्ते बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
दरअसल, इस तरह के हालात जिले के लगभग सभी वार्डों में बने हुए है। सीवर की नियमित सफाई न होने के कारण कई जगह सीवर लाइनें जाम पड़ी है और लाइनें बंद होने के कारण चेंबर के ढक्कनो से गंदा पानी बाहर सड़को पर बह रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता और स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
क्या कहना है लोगों का
इस सड़क पर पिछले 15 दिन से सीवर का गंदा पानी बह रहा है। इस सड़क पर दो प्राईवेट स्कूल हैं जिनमें हजारों बच्चे पढ़ते है। सड़क पर गंदा पानी भरा रहने के कारण कई बार बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। लेकिन निगम अधिकारियों ने अब तक समस्या का समाधान नहीं किया है।
-अमित भाटी, पर्वतीय कॉलोनी।
पहले घर के गंदे पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नालिया बनी थी, उन नालियों में नगर निगम के अधिकारियों ने पीने के पानी की लाईन डलवाकर बंद कर दिया है। सीवर जाम पड़े है, जिसके कारण सीवर का गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। हमने एक सप्ताह पहले ही अपने एसडीओ को लिखित में शिकायत दी है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
-दानबहादुर, पर्वतीय कॉलोनी।
क्या कहना है अधिकारी का
वार्ड-5 में काफी जगह सीवर की सफाई कराई गई है, पर्वतीय कॉलोनी में जहां भी सीवर ओवरफ्लो की समस्या है, उसे जल्द दुरूस्त करा दिया जाएगा।
ओपी कर्दम, एक्सईयन- नगर निगम।