November 16, 2024

मतदाता दिवस पर पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ

Faridabad/Alive News: 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यालयकर्मियों को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलायी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार जनता के पास है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक मतदान कर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते है।

बता दें, कि 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। तभी से हर साल देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। पुलिस आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में शपथ समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नीतीश अग्रवाल, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय तथा कार्यालय शाखाओं के प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।