January 23, 2025

इस साल रिटायर होंगे 10 आईएएस ऑफिसर, 15 पदों में 46 पहले से खाली

Chandigarh/AliveNews: हरियाणा राज्य के ब्यूरोक्रेसी में अफसरों की कमी होने वाली है। पिछले साल यहां करीब एक दर्जन आईएस रिटायर हुए थे। वहीं 2023 में 10 आईएएस अफसर और रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में पहले से ही आईएएस की कमी से जूझ रहे हरियाणा के सामने प्रशासनिक कार्यों के लिए आईएएस की कमी बड़ी चुनौती होगी।

जिस प्रकार से आईएएस रिटायर हो रहे हैं। उसके अनुपात प्रदेश में नए अवसर नहीं मिल रहे हैं। 2022 में डीओपीटी से कोई आईएएस हरियाणा को नहीं मिला है। 2021 में 7 आईएएस, 2020 में 5 आईएएस ऑफिसर मिले हैं। राज्य में आईएएस की संख्या 215 है लेकिन 169 कार्यरत हैं। जिसमें से 10 रिटायर्ड होंगे तो 159 संख्या रह जाएगी जो ऑफिसर कार्यरत हैं। उनमें भी 17 आईएएस डेपुटेशन पर दूसरे पर बाहर हैं। ज्यादातर सीनियर आईएएस के पास 33 बैंक में है आईएस के कमी के लिए कहीं ना कहीं सरकार भी जिम्मेदार है सरकार चाहे तो 20 आईएएस और बढ़ सकते हैं क्योंकि स्टेट सर्विस कोटा के एचसीएस एचसीएस अफसरों के प्रमोशन के 20 पद अभी रिक्त है सरकार इन पदों पर एचसीएस अफसरों का प्रमोशन कर सकती है राज्य के डीजीपी पीके अग्रवाल और डीआईजी के पी सिंह भी इसे इसी साल रिटायर हो जाएंगे।