May 9, 2025

शिक्षा निदेशालय ने जारी किया स्कूलों का परीक्षा का समय

Faridabad/Alive News: शिक्षा निदेशालय ने सरकारी सहायता प्राप्त हुए एनडीएमसी स्कूलों में तीसरी से आठवीं , 9वी से 11वीं ,की परीक्षा 15 फरवरी से ,चौथी से आठवीं की 9 मार्च से , जबकि तीसरी की परीक्षा की शुरुआत 2 मार्च से होगी। शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा तिथियों के साथ इनकी संचालन के लिए गाइडलाइंस को भी जारी किया है।

परीक्षाओं का समापन 17 मार्च को होगा परीक्षा की सुचारू रूप से संचालन में नकल रोकने के लिए शिक्षा निदेशालय के अधिकारी परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे।

तीसरी से आठवीं तक की परीक्षाओं का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जबकि 9वी से 11वीं तक की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक होगी। इन परीक्षाओं के दौरान बोर्ड परीक्षाओं की तरह छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। स्कूलों को प्रश्न पत्र शिक्षा निदेशालय की ओर से भेजे जाएंगे।