Chandigarh/Alive News: मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट परिवार पहचान पत्र में दर्ज त्रुटियों को ठीक करने का काम तेजी पकड़ेगा। सरकार पीपीपी के डाटा को अपडेट करने के लिए जिला खंडवा गांव स्तर पर लगाए जा रहे हैं। विशेष शिविरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 25 जनवरी तक सरकार ने डेट अपडेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिन परिवारों का पहचान पत्र अपडेट हो जाएगा उन्हें मोबाइल पर संदेश भेज कर उसकी सूचना दी जाएगी।
परिवार पहचान पत्र में डाटा अपडेट करने के लिए विशेष शिविरों के साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय विदिशा केंद्रों में विशेष काउंटर स्थापित किए गए हैं। यहां सरलता से पीपीपी डाटा को अपडेट करवाया जा सकेगा। पीपीपी में जन्मतिथि आए शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय सहित 21 विविन कॉलम अपडेट किए जा रहे हैं।
पीपीपी के माध्यम से ऑटोमेटिक राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभी तक 12 लाख में परिवार बीपीएल सूची में शामिल हुए हैं। जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम है। पीपीपी में एकत्रित नागरिकों के डाटा को आयु वर्ग के अनुसार विभिन्न वर्गों में विभाजित प्रत्येक वर्ग का जिम्मा एक विभाग को सौंपा गया है। प्रतिनिधि आयु वर्ग के अनुसार उसकी शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार इत्यादि सभी योजना और सेवाओं का लाभ पहुंचाने के साथ-साथ इनका संपूर्ण रिकॉर्ड भी रखेगा।
6 साल तक के बच्चे का जिम्मा महिला एवं बाल विकास विभाग, 6 साल से 18 वर्ष तक के बच्चों का दायित्व शिक्षा विभाग, 18 से 24 साल तक उच्च शिक्षा विभाग और 25 साल से अधिक आयु वर्ग लोगों को जिम्मा रोजगार विभाग को सौंपा गया है।