New Delhi/Alive News: देश में पिछले 1 दशक से अधिक अवधि में ऐसे सरकारी स्कूलों की संख्या हर वर्ष बड़ी है। जहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 7 से कम है। वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
वर्ष 2022 में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऐसे छोटी स्कूलों की संख्या सबसे अधिक मिली है। एशिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक दशक से अधिक अवधि में ऐसे सरकारी स्कूलों की संख्या हर वर्ष बड़ी है। जहां दाखिला छात्रों की संख्या 7 से कम है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर छात्र और शिक्षकों की उपस्थिति में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा गया है। और शिक्षक उपस्थिति दो हजार अट्ठारह में 85.4% दर्ज की गई थी। जो 2022 में मामूली रुप से बढ़कर 87.1% हो गई है।