New Delhi/Alive News: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन के फर्स्ट फेस की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। यह एग्जाम 24 जनवरी से शुरू होंगे और 1 फरवरी तक चलेंगे। पहले एग्जाम 31 जनवरी तक पूरी होने थे। अगले एक-दो दिन में इसके एडमिट कार्ड भी जा रही हो जाएंगे। एग्जाम का आयोजन देश के 290 और देश से बाहर के 25 शहरों में होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फिलहाल सभी छात्रों की परीक्षा की तारीख और शहरों के नाम जारी कर दिए हैं ताकि छात्रों को अंतिम समय में किसी तरह की अफरा-तफरी का सामना ना करना पड़े।
पहले चरण की परीक्षा 2425 उन्नतीस 30 और 31 जनवरी को होगी और 1 फरवरी को देशभर के सभी केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा होगी। जबकि 28 फरवरी को दूसरी पाली में सिर्फ बी और और बी प्लैनिंग में दाखिले के इच्छुक छात्रों की परीक्षा होगी।
इंजीनियरिंग में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए यह परीक्षा इसलिए अहम है क्योंकि इसके जरिए देश के शीर्ष स्थानों में दाखिला दिया जाता है। भारत के बाहर जिन देशों में जेई मेन की परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनमें नेपाल सिंगापुर वियतनाम इंडोनेशिया मलेशिया बहरीन कुवैत कतर दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल है।