November 18, 2024

मानव सेवा समिति ने प्रधान मंत्री को किया ट्वीट, रेल किराए में छूट की लगाई गुहार

Faridabad/Alive News: मानव सेवा समिति के वरिष्ठ नागरिक सेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को ट्वीट करके अनुरोध किया है कि इस साल के केंद्रीय बजट में सीनियर सिटीजन्स को पहले मिलती आ रही रेल किराए में छूट को बहाल करने की घोषणा की जाए।

समिति की महिला सेल की चेयरमैन व वरिष्ठ नागरिक उषाकिरण शर्मा, वरिष्ठ नागरिक सेल के संयोजक एमएल मोदी ने कहा है कि सरकार हर आयु वर्ग के लिए उनके हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। कोरोना काल से पहले वरिष्ठ नागरिकों को भी रेलवे किराए में काफी छूट मिलती थी। लेकिन उसके बाद यह छूट बंद कर दी गई है इससे वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है।

वह भारत भ्रमण पर कहीं जा रहे हैं और ना किसी तीर्थ यात्रा पर। अधिकांश बुजुर्गों को पेंशन भी नहीं मिल रही है। महंगाई की मार झेल रहे अपने बच्चों से भी भारत भ्रमण व तीर्थ यात्रा पर भेजने के लिए नहीं कह सकते हैं। समिति ने प्रश्न किया है कि वर्तमान व पूर्व सांसदों को भी रेल किराए पर सब्सिडी के रूप में झूट मिल रही है तो वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली इस छुट व राहत को “बोझ” के रूप में क्यों देखा जा रहा है। समिति के सबसे वरिष्ठ सदस्य एससी गोयल, नंदलाल अग्रवाल, राज राठी, कुसुम वशिष्ठ ने प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, रेलमंत्री से गुहार लगाई है कि वरिष्ठ नागरिकों की जिंदगी के अंतिम पड़ाव में रेल टिकट में मिलने वाली छूट को बहाल करके वह वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद प्राप्त करें।