Chandigarh/Alive News: शनिवार को जिला संगठन आयुक्त डिओसी राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में एस्टेट पास युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने जगाधरी में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर से मुलाकात की। इस दौरान अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा एक योग्यता प्रमाण पत्र है जिस प्रकार योग्यता प्राप्त करने के बाद बोर्ड यूनिवर्सिटी प्रमाण पत्र जारी करती है वह प्रमाण पत्र आजीवन काम करता है उन्होंने कहा कि इसी तरह अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद उसकी वैधता अवधि 7 साल ना करके लाइफटाइम की जाए।
उन्होंने बताया कि सेंट्रल अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की समयावधि आजीवन है। हरियाणा में वर्ष 2014 के बाद अब टीजीटी की पोस्ट निकाली गई है तो अध्यापक पात्रता परीक्षा पास योग्य अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो गई। इस तरह उन योग्य अभ्यर्थियों को बिना कोई मौका मिले उनका पास प्रमाण पत्र रद्द हो गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के बाद 2 साल का समय कोरोनावायरस जिसमें भर्ती प्रक्रिया किसी प्रकार की कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं हुई।