Faridabad/Alive News: हरियाणा में ठंड को देखते हुए स्कूलों में 6 दिन का शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है। अब 21 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी जारी रहेगी। 22 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल 23 जनवरी यानी सोमवार को पूर्व की भांति खोले जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा के शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित की थी। लेकिन प्रदेश में शीतलहर और ठंड को देखते हुए सरकार ने छुटि्टयों को 21 जनवरी तक बढ़ा दिया है।
उधर, हरियाणा में बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर चुका है। छुटि्टयों के कारण 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं की तैयारियों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए इन्हें स्कूल आना होगा। बोर्ड परीक्षार्थियों की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं लगाई जाएंगी। साथ ही अवकाश के दौरान आने वाले शिक्षकों को बदले में अर्जित छुट्टी दी जाएंगी।