November 16, 2024

43 एकड़ में फैले टाउन पार्क की सुरक्षा सिर्फ दो सिक्योरिटी गार्ड पर, असामाजिक तत्व पहुंचा रहे है सम्पत्ति को नुकसान

Shashi Thakur/Alive News

Faridabad: 43 एकड़ में फैले टाउन पार्क की सुरक्षा में सिर्फ दो सिक्योरिटी गार्ड है। पार्क की सुरक्षा के लिए दोनों गेट पर एक-एक सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहता हैं, और ये सिर्फ गेट तक ही सीमित रहते हैं। एचएसवीपी अधिकारियों के अनुसार यहां विक एण्ड के दिनों में करीब पचास हजार लोग घूमने आते है। पार्क में पेड़-पौधे और सरकारी सम्पत्ति (पार्क में आकर्षण का केंद्र बनना सेल्फी पाईंट) की सुरक्षा राम भरोसे है। उधर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारियों द्वारा पार्क की सफाई और सुरक्षा पर मोटी रकम खर्च करने का दावा किया जा रहा है।

दरअसल, सेक्टर-12 का टाउन पार्क हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का है। यहां विभाग द्वारा पार्क की सुरक्षा के लिए प्रत्येक शिफ्ट में दो सुरक्षा गार्ड तैनात रहते है और इन्हीं दो सुरक्षा गार्ड पर पूरे पार्क की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। पार्क में सुरक्षा गार्ड की संख्या कम होने के कारण असामाजिक तत्व पार्क की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे है।

सेल्फी प्वाइंट के अक्षर डेमेज
पार्क के अंदर सुरक्षा गार्ड की तैनाती न होने के कारण असमाजिक तत्वों ने पार्क में बने सेल्फी प्वाइंट के हार्ट और कई अक्षरों को तोड़ दिया है। इसके अलावा असमाजिक तत्वों ने पार्क में लगे कई कूड़ेदान को भी क्षतिग्रस्त किया हुआ है।

पार्क की सफाई और सुरक्षा पर हो रही मोटी रकम खर्च
पार्क की सुरक्षा के लिए एचएसवीपी के बागवानी विभाग द्वारा मोटी रकम खर्च की जा रही है। विभाग द्वारा तीन सिफ्ट में पार्क की सुरक्षा के लिए कुल छह सुरक्षा गार्डों को तैनात किया है। वहीं, पार्क की सफाई के लिए चार सफाई कर्मी तैनात हैं। यह सुरक्षा गार्ड तीन शिफ्टों में पार्क में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी करते है। पार्क में प्रवेश के लिए दो द्वार है और दोनों द्वारों पर एक शिफ्ट में एक-एक गार्ड तैनात किया है। गेट की सुरक्षा में तैनात गार्ड अन्दर पार्कों की सुरक्षा नही कर पाते।

क्या कहना है अधिकारी का
पब्लिक के लिए यह पार्क बनाया गया है और बागवानी विभाग के साथ साथ पार्क को साफ-सुथरा और सुरक्षित रखने में यहां आने वाले लोगों को भी जिम्मेदारी लेने चाहिए। शनिवार और रविवार को यहां करीब 50 हजार लोग आते है। पार्क की साफ-सफाई, सुरक्षा और सौंदर्यकरण के लिए अलग अलग तीन कंपनियों को ठेका दिया हुआ है। अगर, पार्क में कहीं दिक्कत आ रही है तो उसका समाधान कराया जायेगा।
अश्विनी गौड़, कार्यकारी अभियंता-एचएसवीपी।