December 24, 2024

दाखिले के बाद गायब हुआ 61 हजार बच्चों का रिकॉर्ड

Chandigarh/Alive News: शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड में दाखिले के बाद से 61 हजार बच्चे गायब हो गए हैं। उनका रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है। इनमें 6 से 18 वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं। किसी बच्चे का नाथ विभाग के पास जन्म प्रमाण पत्र है और ना ही किसी के स्कूल का पंजीकरण नंबर या स्कूल कोड है।अब शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर आधार नंबर परिवार पहचान पत्र नंबर नंबर दर्ज कर रिकॉर्ड को परिवार पहचान पत्र से जोड़ना है।

प्रदेश सरकार ने इंट्रा हरियाणा पर एक सूची अपलोड की है इसमें विद्यार्थियों के नाम दर्ज हैं। इसमें जिले के भी करीब 61 हजार विद्यार्थी शामिल है। इन विद्यार्थियों की पहचान व पुष्टि करना सुनिश्चित किया गया है। हालांकि एक बार यह काम हो चुका है। मगर इसके ढेरों खामियां रहे इसके चलते इस बार शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। स्कूल मुखिया ने प्रत्येक शिक्षक को 10 से 20 विद्यार्थियों की जिम्मेदारी सौंपी है।