May 10, 2025

महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले 4 मनचले काबू

Faridabad/Alive News: महिला सेंट्रल थाने की टीम ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 4 मनचलों को काबू किया है। काबू किए गए आरोपियों में फरीदाबाद के रहने वाले मनीष कुमार, ललित और रघुनन्दन के नाम शामिल है। इन आरोपियों को सेंट्रल एरिया में स्थित टाउन पार्क, सेक्टर-10 और सेक्टर-31 के एरिया से काबू किया है। ऐसे मनचलों को काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहते हैं। इसी प्रकार महिला थाना एनआईटी तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने पार्क और मार्कीट से 4 मनचलों को काबू किया। छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिजनो को थाने बुलाया गया तथा उन्हें सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी गई कि यदि अगली बार वह ऐसी हरकत करते पाए गए तो उन उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी