December 30, 2024

डीपीएस में धूमधाम से मनाया नववर्ष

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद डीपीएस स्कूल में नये साल की शुरुआत धूमधाम से की गई। इस मौके पर विशेष रूप से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हास्य रस, वीर रस सहित अन्य गणमान्य कवियों ने अपनी रचनाओं से खूब समां बांधा। इस मौके पर स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैन व प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल में कार्यरत स्टाफ, अभिभावकों, शिक्षकों व बच्चों को नववर्ष की बधाई दी।

इस मौके पर स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैन ने कहा कि नए साल पर लोगों में खुशियां बांटने का संकल्प लेना चाहिए। वहीं इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर स्कूल के एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ के लिए नववर्ष पर विशेष रूप से कई खेलों का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, खुशबू शर्मा, अनिल अग्रवंशी, सुंदर कटारिया, सर्वेश अस्थाना, डा. प्रभु कुमार अग्रवाल वाइस चांसलर बेनेट यूनवर्सिटी मौजूद रहे।