October 2, 2024

परिवार पहचान पत्र को दुरूस्त कराने के लिए ग्रीवेंस पोर्टल पर दर्ज कराएं शिकायत: एडीसी

Faridabad/Alive News: अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्रों के साथ बीपीएल कार्डों की सुविधा को जोड़ा गया है। बीपीएल कार्डों का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है जिनकी परिवार पहचान पत्र में आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। उन्होंने बताया कि इसी के चलते बड़ी संख्या में लोग अब अपनी आय ठीक करवाने के लिए पहुंच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को परिवार पहचान पत्र में दी गई आय के अनुसार अपात्र माना गया है। वह ग्रीवांस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी सरल केंद्रों पर परिवार पहचान पत्रों को ठीक करने की व्यवस्था की जाएगी और इसके लिए अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व सही व्यक्ति को सुविधा का लाभ देना प्रशासन का उद्देश्य है।