November 16, 2024

कर्मचारियों ने की तैयारी, 9 जनवरी को जिला मुख्यालय पर करेंगे विरोध प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: सेक्टर-11 स्थित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला कार्यालय में बुधवार को एक बैठक का आयोजन कर कर्मचारियों के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान कर्मवीर यादव ने की। कर्मचारी नेताओं ने आगामी 9 जनवरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना के अनुसार प्रदेश सरकार कर्मचारियों की मुख्य मांग में पुरानी पेंशन बहाली, कौशल रोजगार निगम को बंद करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, निजीकरण पर रोक, मेडिकल सुविधा शामिल है। जिसको लेकर सरकार से कई बार लिखित में मांग की जा चुकी है। लेकिन सुनवाई नही हुई।

सुनवाई नहीं होने पर कर्मचारियों ने बैठक के माध्यम से आगे की रणनीति तैयार की है। बैठक में फैसला लिया गया है कि 9 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। आज बैठक में मुख्य रूप से कर्मचारी महासंघ प्रदेश के प्रवक्ता लेखराज चौधरी, उपप्रधान सतीश छाबड़ी व प्रदेश सहसचिव संतराम लाम्बा, योगेश शर्मा, रामशरण, बृजपाल बजरंग लाल जांगड़ा, विनोद शर्मा सुनील चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।