December 25, 2024

बिहार में अवैध शराब तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: सेक्टर 31 की टीम ने दो आरोपियों को लुब्रिकेंट ऑयल के नाम पर बिहार में अवैध शराब सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रिंस तथा निखिल का नाम शामिल है। आरोपी निखिल फरीदाबाद की शास्त्री कॉलोनी का रहने वाला है।

वहीं आरोपी प्रिंस बिहार के मुजफ्फरपुर एरिया का निवासी है और फरीदाबाद के धीरज नगर में रह रहा था। सेक्टर 30 में स्थित ओम लॉजिस्टिक्स के मार्केटिंग और सेल्स मैनेजर ललित कुमार ने थाने में शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि उनकी कंपनी लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट का काम करती है। दोनों आरोपी कल सुबह करीब 10 बजे उनके ऑफिस में आए जिनके पास 45 कार्टून थे। आरोपियों ने बताया कि इन कार्टून में लुब्रिकेंट ऑयल भरा हुआ है जो उन्हें बिहार में स्थित पावर एक्टिव लुब्रिकेंट्स कंपनी में पहुंचाने हैं। इसके पश्चात आरोपियों ने पावर एक्टिव लुब्रिकेंट्स कंपनी की टैक्स इनवॉइस प्रस्तुत की।

ललित ने बताया कि उन्हें आरोपियों द्वारा द्वारा प्रस्तुत की गई टैक्स इनवॉइस पर शक हुआ तो उन्होंने उन कार्टून में से तीन चार कार्टून खोलकर देखे जिसमें अंग्रेजी शराब की बोतलें पाई गई। कंपनी कर्मचारियों ने दोनों आरोपियों को बातों में उलझाकर रखा और पुलिस को इसकी सूचना दे दी जिसके पश्चात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को मौके से काबू कर लिया।