Faridabad/Alive News: दयाल बाग स्थित सेंट कोलंबस स्कूल में ‘द कोलंबियन क्रिसमस कार्निवाल’ का आयोजन किया गया। इस में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आई.पी.एस.डॉ. शिओ नंदन पांडेय पहुंचे।
इस अवसर पर सेंट कोलंबस स्कूल के चेयरमैन ऋषि चौधरी और प्रिंसिपल श्रीलेखा वी. एम. ने गणमान्य अतिथि को पौधा प्रदान कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन डॉ० शिओ नंदन पांडेय ने रिबन काटकर किया। इस मेले में हजारों की तादात में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 40 फुट का ‘क्रिसमस ट्री’ रहा। चिर-परिचित लाल रंग के परिधान पहनकर, सफेद ग्रेनेडियर से सजी बग्घी में बैठ कर आए सांता क्लॉज ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। सांता क्लॉज ने ‘क्रिसमस कैरल’ पर जमकर डांस किया और टॉफी व उपहार बाँटकर ‘क्रिसमस पर्व’ की बधाई प्रदान की।
विद्यार्थियों ने अपने अभिभावक के साथ ‘सेल्फी प्वाइंट’ में सेल्फी ली और कार्निवाल यादों को सहेज कर सुरक्षित रख लिया। विद्यार्थी अभिभावक एवं उनके संबंधी बोर्ड गेम, कार्ड गेम, हुपला रिंग व गन शूट आदि अनेक खेल खेलते दिखाई दिए व जीतने पर उपहार पाकर सभी अति उत्साहित थे।
डॉ० शिओ नंदन पांडेय ने ‘मैरी क्रिसमस’ बोलकर दर्शक दीर्घा को बधाई दी तथा नव वर्ष में सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो व मंगलमय नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की गई। उन्होंने विद्यालय के चेयरमैन ऋषि चौधरी का आभार प्रकट किया। परिक्षाओं के तनाव भरे माहौल में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के उत्साहवर्धन हेतु ऐसे आयोजनों का महत्त्व प्रतिपादित किया, साथ ही मेले की भव्यता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष ऋषि चौधरी ने कार्निवाल आयोजित करने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करने तथा उनमें नवचेतना के संचार हेतु इस मेले का आयोजन किया गया, जिससे विद्यार्थी आगामी परीक्षाओं के तनाव से स्वयं को मुक्त कर, सकारात्मक सोच के साथ नए सिरे से स्वयं को परीक्षा हेतु मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार कर सकें।