Faridabad/Alive News: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहतपुर में विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर एनसीबी टीम के साथ स्कूल प्रिंसिपल कविता बंसल, अध्यापक संदीप, सुरेंद्र तथा अन्य सभी अध्यापक गण और आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा हरियाणा से नशे को खत्म करने के लिए चलाई गई नशा मुक्त हरियाणा-नशा मुक्त भारत मुहिम के तहत एनसीबी की टीम ने सेहतपुर गांव में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर वहां पर मौजूद छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को नशे के दुष्प्रभाव तथा दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी।
स्कूल प्रिंसिपल कविता बंसल ने नारकोटिक्स टीम का भव्य स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ता भेंट करके जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए आमंत्रित किया। नारकोटिक्स टीम ने समाज को नशे जैसी कुरीतियों से बचाने पर बल दिया और पूरे राज्य में नशा मुक्त हरियाणा जागरूकता अभियान चलाए जाने के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में नवयुवक नशे की चपेट में बहुत आसानी से आ जाते हैं।
कोई आपके आस पास नशा बेचने का काम करता है तो हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 90508-91508 के बारे जानकारी साझा की गई, आप सभी इस नंबर पर गुप्त सूचना देकर नशे के खिलाफ अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं, जिसमें आपका नाम पता गुप्त रखा जायेगा।