January 24, 2025

अवैध हथियार सहित एक आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम हरेन्द्र उर्फ़ हरविन्द्र है। आरोपी फरीदाबाद के आदर्श नगर के लालकोठी एरिया का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सैक्टर 62 आसियान फ्लैट के पास से काबू किया।

आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देशी कटा 315 बोर बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और दोस्तों में हवाबाजी के लिए देसी कट्टा रखता है। आरोपी देसी कट्टे को उत्तर प्रदेश के मथुरा किसी अनजान व्यक्ति से 2300 रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी हत्या के प्रयास और लडाई झगडे के मामले दर्ज है।