January 23, 2025

वाहन चोरी की पांच वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शातिर वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील उर्फ धोधली(20) है। आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव अधोताका नगला का रहने वाला है। आऱोपी वर्तमान में संजय कॉलोनी मे रह रहा था।

आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से चोरी के ट्रैक्टर स्वराज 735 सहित सेक्टर-58 एरिया से थाना मुजेसर के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कॉलोनियों में पानी सप्लाई का काम करता है। आरोपी को ट्रैक्टर चलाने का शौक है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान 5 मामलों का खुलासा हुआ है।