Chandigarh/Alive News: हरियाणा लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में गलत उत्तर देने पर प्रति उत्तर एक चौथाई नंबर काटे जाएंगे। परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए पांचवा गोला भरना भी अनिवार्य होगा, जो परीक्षार्थी पांचवा गोला नहीं भरेगा उसके भी एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। इसके अलावा लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 50% और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45% अंक लेने जरूरी होंगे।
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा के संबंध में पाठ्यक्रम और गाइडलाइन जारी किया है। लिखित परीक्षा में कुल प्रश्न डेढ़ सौ होंगे और परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 विकल्प होंगे। अगर कोई चारों में किसी भी विकल्प को नहीं भरता है तो उसके लिए पांचवा गोला भरना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें प्रतिशत लिखित परीक्षा 87.5 प्रतिशत और साक्षात्कार 12.5 प्रतिशत मान्य रहेगा।