April 22, 2025

मानव रचना के छात्र आदित्य ने जीते 12.5 लाख रुपए

Faridabad/ Alive News: सेक्टर- 14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा छठी के छात्र आदित्य श्रीवास्तव ने कौन बनेगा करोड़पति- 14 में हॉट शीट पर बैठकर 12.5 लाख रुपए जीते है।

आदित्य ने 7 दिसंबर को कौन बनेगा करोडपति में हिस्सा लिया। शो के मेजबान अमिताभ बच्चन ने आदित्य के ज्ञान और इसरो में शामिल होने की इच्छा को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एमआरईआई के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमित भल्ला ने आदित्य श्रीवास्तव को बधाई दी।